*विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचा बलौदाबाजार नगर,विभिन्न विभागों के लाभांवित हितग्राहियों को सामग्रियों का किया गया वितरण*

-


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,5 जनवरी 2023/भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के द्वारा नगर भवन में आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चित्तावर जायसवाल, विशेष अतिथि विजय केशरवानी समाजसेवी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नंदकुमार साहू,अशोक जैन एवं पार्षद श्रीमती सविता साहू, रीटा केशरवानी, प्रियंका सोनी, मनजीत कौर सलूजा, कमल टडन,मनोजकांत पुरेना उपस्थित रहे।अतिथिगणों के द्वारा जन सामान्य को लाभान्वित किए जाने वालेविभिन्न विभागों स्टॉलो का भ्रमण कर विकास कार्यों का अवलोकन किया गया व देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संदेश रथ भारत संकल्प यात्रा वाहन का पूजन कर योजनाओं का वाचन कार्यक्रम बड़े स्क्रीन युक्त वाहन से लोगों को दिखलाया गया।


कार्यक्रम को मुख्य अतिथि चित्तावर जायसवाल विशेष अतिथि विजय केशरवानी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नंदकुमार साहू, शिव शंकर अग्रपाल के द्वारा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन एवं उसके लाभ अर्जित करने सहित देश के विकास और उन्नति पर किए जा रहे कार्यों को बताया गया। श्री चित्तावर जायसवाल ने कहा कि भारत देश आज विकास और उन्नति क पद पर इतिहास गढ़ रहा है, 2024 के पश्चात यह गति और बढ़ेगी व लोकसभा चुनाव के बाद देश और राज्य और भी उन्नतशील होंगे।इस अवसर पर उज्जवला गैस के 06 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर का वितरण भी किया गया, जिसमें जीतु साहू, गंगोत्री चंद्राकर, नंदरानी धीवर, मंटोरा जायसवाल, गायत्री फेकर, सावित्री यादव लाभान्वित हुए य केवाईसी के लिए 115 व ई-केवाईसी के 20 फार्म प्राप्त किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 119 फार्म का वितरण व 05 हितग्राही को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्वनिधि योजना के अंतर्गत 49 आवेदन पत्र प्राप्त हुए व पूर्व के 12. हितग्राहियों को स्वनिधि योजना का लाभ प्रदान किया गया व 02 हितग्राही नोहर ध्रुव व किशन चेलक को 20-20 हजार का चेक मंच से प्रदान किया गया। विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 08 आवेदन पत्र व आधार अपडेट के 16 आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही आयोजन के दौरान मंच से वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमें देश के विकास व उन्नति की तस्वीर अंकित थी व छ.ग.आर.एम.ए. एशोसिएशन का वार्षिक कैलेण्डर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला- बलौदाबाजार शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ.अभिजीत बैनर्जी,डॉ.आलोक तिवारी, डॉ. अविनाश केशरवानी,डॉ. जयप्रकाश दुबे,भानुप्रताप वर्मा सहित महिला स्व. सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया व स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया,मिनीमाता शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई.विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि व स्टॉल में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी व आयोजन में भागीदारी निभाने वाले समस्त कर्मचारियो का मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया व मंच का संचालन गोपाल सिंह वर्मा शिक्षा विभाग व नगर पालिका के गुरूदत्त तिवारी के द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में नरेश केशरवानी, एस.एन. पाध्ये, योगेश अग्रवाल, लखेपाल जायसवाल, विजयनारायण केशरवानी, शशिभूषण शक्ला, नीलम सोनी, अनामिका अग्रवाल, सरिता वर्मा, रजनी केशरवानी, सीमा केशरवानी, सबा अली खान, आकाश जायसवाल, मयाराम पाल, शांति पात्रे, रोमी साहू, कृष्णा द्विवेदी, संजय श्रीवास सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें