।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 जनवरी 2024/ कलेक्टर के एल चौहान ने कलेक्ट्रोटेट कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के पश्चात राजनीतिक दलों के साथ बैठक ली। बैठक में श्री चौहान ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में सभी को अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 6 जनवरी 2024 को जिले के सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में संशोधन अंतर्गत नाम जोड़ने, हटाने एवं स्थानांतरण के कार्य हेतु जिले के सभी मतदान केद्रों में विशेष शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी दी एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री चौहान ने वोटर हेल्पलाइन एवं नवीन मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में फार्म 6 फॉर्म 7 एवं फार्म 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही तत्संबंध में उपस्थित राजनीतिक दलों के सदस्यगणों से भी सुझाव लिए गए। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के सदस्य एवं अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम द्वय डॉ स्निग्धा तिवारी, वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर टी आर माहेश्वरी उपस्थित थे।