*बेरोजगार युवाओं के लिए 8 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

-


रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,5 जनवरी 2024/ जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 8 जनवरी 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक वेक्टर फाइनेंस प्रालिमि रायपुर द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप आफिसर के 17 पद शैक्षणिक योग्यता बारहवी उत्तीर्ण एवं अनुभव 1वर्ष, उम्र 18 से 32 वर्ष तक, वेतन 15 हजार 500 रूपये, ब्रांच एक्सक्यूटिव के 5 पद शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं पीजीडीसीए, उम्र 18 से 32 वर्ष तक, वेतन 12 हजार 800 रूपये देय होगा। कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। ओरियन एजुकेशन सोसायटी बलौदाबाजार द्वारा मेसन टेªनर के 4 पद शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, पॉलीटेक्निक, बीटेक उत्तीर्ण एवं अनुभव 1वर्ष, उम्र, 45 वर्ष तक, वेतन 15 हजार से 20 हजार रूपये, काउंसलर के 2 पद फिजियोलोजी एवं अनुभव 1 वर्ष, उम्र 35 वर्ष, वेतन 12 हजार से 18 हजार रूपये तक, मोबिलाइजर के 4 पद शैक्षणिक योग्यता बारहवी एवं अनुभव 1 वर्ष, उम्र 35 वर्ष, वेतन 10 हजार 15 हजार रूपये तक देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। सेफ इंटेलिजेन्ट सेक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई (दुर्ग) द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 50 पद, शैक्षणिक योग्यता पांचवी से बारहवी उत्तीर्ण, सेक्यूरिटी सुपारवाईजर के 30 पद, शैक्षणिक योग्यता बारहवीं से स्नातक उत्तीर्ण एवं 2 वर्ष का अनुभव,इलेक्ट्रिशियन के 4 पद, शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं 2वर्ष का अनुभव, केमिस्ट के 2 पद शैक्षणिक योग्यता बीएससी/एमएससी एवं 2वर्ष का अनुभव, वेतन 9 हजार से 15 हजार तक पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनंदगांव,डोगढगढ़, बालोद, छत्तीसगढ़ होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-299443 में सम्पर्क कर सकते है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें