दिव्यांगजनों के लिये शिक्षा स्वास्थ रोजगार की जानकारी पहुचाने के साथ हि, उन्हे मानसिक रूप से सम्बल बनाना बहुत जरूरी : राजेश श्रीवास (उप् संचालक, जन सम्पर्क विभाग)* *_(दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस एवं लुई ब्रेल जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन)_*

-

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार (05.01.2024) कल दिनांक 04.01.2024 को सक्षम जिला इकाई बलौदा बाजार भाठापारा द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस एवं लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या अतिथि के रूप मे राजेश श्रीवास (उप संचालक, जन सम्पर्क विभाग रायपुर) सम्मिलित हुए। सर्व प्रथम कसडोल ब्लॉक संयोजक मोतीलाल बंजारे द्वारा संगठन मंत्र के साथ संगोष्ठी का आरम्भ किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीवास जी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगों के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बाद बड़े स्तर पर प्रयास आरम्भ हुआ है। उन्हे मानसिक रूप से सम्बल बनाकर समाज की सोच को बदलने की जरूरत है। दिव्यांगजनों के लिए छात्रावास, स्कूल, ब्रेल पुस्तकों, किताबों आदि की व्यवस्था शासन प्रशासन स्तर से किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से कृत्रिम अंग, दिव्यांगजन् हेतु उपकरण, बैटरी चलती ट्राई साइकिल, स्कूटी, निःशक्त विवाह योजना, जिला पुनर्वास योजना, निःशक्तजन रोजगार योजना, आदि योजनाओं से उन्हे सक्षम बनाने प्रयास किये जा रहे है। 1981 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिव्यांगजन वर्ष घोषित किया गया था जबकी एक दशक को भी दिव्यांगों को समर्पित करके उनके लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा अंत्यवसायी योजना के अंतर्गत एवं उत्थान सब्सिटी के माध्यम से दिव्यांगजनों को ऋण उपलब्ध करवाया जा सकता है। जिसका किस्त नियमित रूप से भुगतान किया जाना होगा। दिव्यांजन पेंशन योजना का लाभ ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के माध्यम से दिया जा सकता है। विभिन्न योजनाओं आयोजनाओं की पुस्तकों का नियमित अध्ययन करने की आवश्यकता है जिससे हमे अन्य जानकारी भी मिलते रहे। जिसके पश्चात गोष्ठी मे उपस्थित श्रोताओ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान अतिथियों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि नीलकंठ पटेल (प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत मंच) द्वारा लुई ब्रेल जयंती के विषय मे जानकारी देते हुए उनके जीवन मे प्रकाश डाला गया साथ जी ब्रेल लिपि के अविष्कार उपयोग और लेखन को डेमो करके दिखाया गया। प्रांत सह सचिव अंजलि चावड़ा द्वारा महिला सशक्तीकरण का विषय रखा गया एवं जागरूक मा स्वस्थ शिशु योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रांत सह सचिव सक्षम लोकनाथ सेन द्वारा सक्षम के स्थापना, कार्य, उद्देश्य, आयाम, प्रकोष्टों के बारे मे जानकारी देते हुए, सक्षम के लिए विभिन्न जिलों के आगामी अजेंडो सहित की समस्त ब्लॉक और नगर मे संयोजक बनाने कार्यकारणी पूर्ण करने की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सक्षम जिला बलौदाबाजार भाठापारा के जिलाध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई द्वारा जिले मे विगत समय हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी साथ हि आगामी समय मे दिव्यांग भाई बहनो के रोजगार और स्वावलबन के लिए *दिव्यांग रोजगार मित्र* योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसके अंतर्गत ऐसे व्यवसायी, दुकानदारो को पंजीकृत किया जायेगा, जो अपने दुकान या व्यवसाय मे दिव्यांग भाइयो बहनो को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे, और रोजगार प्रदान करने के पश्चात सक्षम जिला इकाई द्वारा उन्हे दिव्यांग रोजगार मित्र सम्बन्धित प्रसस्ती पत्र भी प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत मे उनके द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। सक्षम जिला सह सचिव कोमलकांत यादव द्वारा कल्याण मंत्र प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव श्री नूतन कुमार सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बलोदा बाज़ार से महिला आयाम प्रमुख श्रीमती शशिप्रभा वर्मा , चेरेवेति प्रकोष्ट प्रमुख श्री अमित यादव , खैरागढ़ छुईखदान गँडई जिला सयोंजक श्री तुलेश्वर सेन ,प्रीतपाल सेन जी , हमलेश्वर जी, ज्ञानदास जी , रथराम जी, प्रतिभा मिश्रा जी, स्नेहा जी, जगत राम जी, नारायण सेन जी,अकेश जी,ऋषि जी, उषा शर्मा जी, अल्का जी , उर्मिला जी, पन्नु जी,योगेश जी,भारती जी,ईश्वर जी , कन्हैया जी, सोनम जी, दीपक जी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें