।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 05 जनवरी 2024 । 27 वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 27 दिसंबर 2023 का आयोजन श्री बालाजी स्कूल रायपुर मे किया गया। जिसमे जिला सोतोकान कराते सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष छेदीलाल साहू, सचिव अश्वनी कुमार जांगड़े की पुरी टीम सहित सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ,के साथ ही बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे से सौजन्य मुलाक़ात किये । दोनों विधायकों ने सभी खिलाड़ियों को 10 पदक जीते अञु लता यादव,मनिशा यादव,नगिना निराला,प्रदिप यादव,देविद् भारद्वाज्,किसन निराला,गोल्ड मैडल,(पदक) प्रेमिनेस यादव ,मिथ्लेस यादव ,सिल्वर पदक ,उमेस साहु,रुप शंकर ,ने ब्रौञ पदक जीत कि बधाई देते हुए मुंह मीठा कराकर शुभकामना दिए और् आगे बढ़ते रहने को कहा। देश, प्रदेश, जिला का नाम रोशन करने को प्रेरित किया साथ् ही अगामि सातवीं इंटरनेशनल करातेे चैंपियनशिप विशाखापट्टनम के लिएअग्रिम बधाई दी । कराते कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दी ।