
।। खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर/डभरा 04 जनवरी 2024 । जांजगीर चांपा लोकसभा के नगर पंचायत डभरा विधानसभा चंद्रपुर में महान् समाज सुधारक, शिक्षाविद् देश की प्रथम महिला शिक्षिका पूज्यनीय सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह में चंद्रपुर के लोकप्रिय विधायक रामकुमार यादव तथा कांग्रेस के अजा विभाग छग जांजगीर चांपा लोकसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तुलसी देवी साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व माली समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।समारोह में उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों, विशिष्ट जनों ने अपने उद्धबोधन में कहा की माता ज्योतिबा फुले ने कैसे विषम परिस्थितियों में समाज के शिक्षा की अलख जगाई और जगह जगह सैंकड़ों विद्यालय खोलकर दबे कुचले लोगों के जीवन को प्रकाशित किया। भारत देश की इस असली शिक्षिका को हम सब नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने हम सबको संकल्प लेकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करना होगा तभी इनकी जयंती सफल व फलीभूत होगी।इस कार्यक्रम में रामपाल माली, लक्ष्मी माली और उनके साथियों द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया।आयोजक मंडल ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।