Home बड़ी खबर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बैठक में सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बैठक में सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

0
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बैठक में सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जनवरी 2024/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने साप्ताहिक बैठक में खाद्य अधिकारी से जिले में पेट्रोल डीजल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि सतत् निगरानी करते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डॉ. सिद्दीकी ने धान खरीदी, उठाव और एफसीआई और खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम के भंडारण के लिए भेजे जाने वाले धान के संबंध में लक्ष्य और अब तक किए गए कार्यों के संबंध में खाद्य अधिकारी श्री ध्रुव, जिला विपणन अधिकारी श्री मनोज यादव, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यासनारायण साहू से जानकारी ली और निर्देश दिए। जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर डॉ. सिद्दीकी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों पर वे स्वयं संज्ञान लें और कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी विभागों द्वारा शिविर में दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में विभागवार जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी योजना का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने बैठक में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अंतर्गत सभी संयुक्त विभागों को कार्यक्रम करने के लिए कहा। डॉ. सिद्दीकी ने कोरोना के रोकथाम, टीबी, सिकलसेल, 26 जनवरी पर जिले की झांकी तैयारी, पीएम जनमन योजना, पीएम श्री योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से अधिकारियों के कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, वासु जैन सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।