।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़/ बिलाईगढ़ 02 जनवरी 2024 । मुड़पार(सरसीवां) निवासी महादेव खुराना 63 वर्ष का आज 02 जनवरी 2024 को दोपहर करीब 2 बजे आकस्मिक निधन हो गया।महादेव खुराना पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बसपा नेता दयाराम खुराना, ज्योत मति,हीरालाल,मनीराम,नोनीबाई के भैया थे।महादेव ललिता, पवन,नीलकमल,अविनाश,अभिषेक के पिता थे।एसडीओ इंजिनियर के खुराना के चाचा, लक्ष्मण, डेरिहा के भाई एवम् रामेश्वर, करमन,नीलकांत, डगेश्वर,भेखराम,उमेश, हरीश खटकर के भतीजा थे।इनका अन्तिम संस्कार आज ही शाम को निज गांव मुड़पार में होना है। ।इनके अकस्मात निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।अंचल के लोगों ने महादेव के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर और प्रकृति से प्रार्थना की है ।