Home बड़ी खबर 27 वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप रायपुर में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने जीते 10पदक।

27 वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप रायपुर में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने जीते 10पदक।

0
27 वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप रायपुर में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने जीते 10पदक।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 दिसंबर 2023 । 27वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 27 दिसंबर 2023 का आयोजन श्री बालाजी स्कूल रायपुर मे किया गया। जिसमें जिला सोतोकान कराते सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष छेदीलाल साहू, सचिव अश्वनी कुमार जांगड़े ने बताया की कार्यक्रम मे 12 राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया।वही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के ग्राम रक्शा ,विधायक ग्राम के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते। अंजु लता यादव,मनिशा यादव,नगिना निराला,प्रदिप यादव, डेविड भारद्वाज्,किसन निराला गोल्ड मैडल (पदक) , प्रेमिनेस यादव ,मिथ्लेस यादव ,सिल्वर पदक ,उमेस साहु,रुपशंकर ने ब्रौञ पदक जीत हासिल कि। खिलाड़ियों के ग्राम आगमन पर् ग्राम वासियों ने उल्लास के साथ भब्य स्वागत किये। साथ ही कराते कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दी । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शिहान वरुण पाण्डेय राष्ट्रीय महासचिव यूनाइटेड शोतोकान कराटे डू इंडिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कियोशी एम एम हैदर अली खान, प्रेसिडेंट यूनाइटेड शोतोकान कराटे डू इंडिया एवं योगेश अग्रवाल फ़िल्म स्टार, प्रेसिडेंट राइस मिल एसोसिएशन, आकाश विग एडवाइजर स्वामी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।