Home बड़ी खबर समाज के प्रति सभी अपने कर्तव्य का पालन करें : कुलपति डॉ पटैरिया।शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज सारंगढ़ का एनएसएस शिविर सम्पन्न।

समाज के प्रति सभी अपने कर्तव्य का पालन करें : कुलपति डॉ पटैरिया।शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज सारंगढ़ का एनएसएस शिविर सम्पन्न।

0
समाज के प्रति सभी अपने कर्तव्य का पालन करें : कुलपति डॉ पटैरिया।शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज सारंगढ़ का एनएसएस शिविर सम्पन्न।

 

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 दिसंबर 2023/ शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज सारंगढ़ द्वारा ग्राम कपरतूंगा में आयोजित एनएसएस कैंप के समापन समारोह में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया और डॉ रेणु पटैरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कुलपति डॉ पटैरिया ने एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज में युवाओं की भूमिका एवं योगदान के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सभी अपने कर्तव्य का पालन करें। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शिविर में स्वयं सेवकों के द्वारा “नशा मुक्ति समाज के लिए युवा” विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विमल कुमार पटेल , प्राचार्य डॉ डी.आर.लहरे, सरपंच श्री घनश्याम पटेल एल.एस.पटेल, प्राध्यापक रामचंद्र भैना, कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर राय, सहसराम साहू, स्वयंसेवक मनीष रात्रे, दुर्गेश्वरी दास, डालेश्वर लहरे, राज लहरे, जितेंद्र साहू, जागृति बरेठ, भारती साहू, वंदना साहू, सागर पटेल, देवसागर गुरु, खिलेश बंजारे, तोपचंद जाययसवाल उपस्थित थे।