Home बड़ी खबर बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई एवं जिला सचिव श्री नूतन सेन से सौजन्य मुलाक़ात, सह संगठनात्मक चर्चा*

बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई एवं जिला सचिव श्री नूतन सेन से सौजन्य मुलाक़ात, सह संगठनात्मक चर्चा*

0
बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई एवं जिला सचिव श्री नूतन सेन से सौजन्य मुलाक़ात, सह संगठनात्मक चर्चा*

रिपोर्टर /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदा बाजार मे आज 29/12/2023 को ,बलौदा बाजार भाठापारा जिला अध्यक्ष डॉ निशांत बाजपाई जी जिला सचिव श्री नूतन सेन जी से बाजपाई नर्सिंग होम अम्बेडकर चौक बलौदा बाजार मे सौजन्य मुलाक़ात किया गया जिसमे 2024 के पहले कार्यक्रम 4 जनवरी को लुई ब्रेल जयंती पर चर्चा किया गया, जिसमे आगामी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजन पर विस्तार पूर्वक बात हुई । साथ ही आगामी समय मे दिव्यांगों की सूची बनाने, दिव्यांग सेवा केंद्र प्रभारी के रूप मे श्री अमित यादव जी का नाम का प्रस्ताव, दिव्यांग सेवा केंद्र का नियमित सप्ताहिक संचालन, दिव्यांगों के रोजगार हेतु निजी, सरकारी नियजको को सूचिबद्ध करना, दिव्यांग भाइयो के मदद के लिए दिव्यांग सेवा केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के आंकड़ो को फाइल बनाकर रखना, दिव्यांग सेवा केंद्र हेतु 5 लोगो की संचालन समिति बनाना, हर ब्लॉक मे दिव्यांग सम्पर्क सेवा केंद्र की स्थापना करना, विभिन्न विभागों जहां दिव्यांग संबंधित कार्य होते है वहाँ से सूची प्राप्त करना आदि विषय मे विस्तार् पूर्वक चर्चा किया गया साथ ही आगामी समय् कार्यकारिणी को सबकी जिम्मेदारी देकर टीम बनाकर कार्य करने की बात कही गयी।