Home बड़ी खबर विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव पहुंच रही शासन की सुविधा

विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव पहुंच रही शासन की सुविधा

0
विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव पहुंच रही शासन की सुविधा

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 दिसम्बर 2023/ जिले के तीनों विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस यात्रा से शासन की योजनाओं के माध्यम से दी जा रही सुविधा गांव-गांव तक पहुंच रही है। परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान के मुख्य आतिथ्य में और सीईओ प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला विकासखंड के ग्राम छेवारीपाली और मानिकपुर में वीबीएसवाय कार्यक्रम संपन्न हुआ। सीईओ संजू पटेल के नेतृत्व में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम लेन्ध्रा और गाताडीह में किया गया। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के वीबीएस यात्रा कार्यक्रम के ग्राम पेन्ड्रावन में डॉ. दिनेश जांगड़े और पत्रकार देवेन्द्र कुमार केशरवानी मुख्य अतिथि थे। सीईओ योगेश्वरी बर्मन के नेतृत्व में ग्राम पेंड्रावन, कोसमुंडा, गारडीह और सुरगुली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन रथ पहुंचा, जहां जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाया गया था। जिले के नागरिकों को शिविर के माध्यम से विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाईल वैन के पहुंचने पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सुंदर रंगोली बनाकर स्वागत एवं पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। संकल्प रथ में लगे एलईडी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत की जनता के नाम दिए गए संदेश एवं आव्हान का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचारों को व्यक्त किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ के माध्यम से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।