।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बलौदाबाजार/ बिलाईगढ़ 26 दिसंबर 2023 । अंचल में आज की सबसे बड़ी दुखद खबर मिल रही है बिलाईगढ के समीप परसाडीह निवासी देवराम टंडन के छोटे सुपुत्र सुशील कुमार टंडन जो सहायक खाद्य निरीक्षक के पद पर बलौदाबाजार में पदस्थ थे जिनका विगत 25 दिसंबर 2023 को पुरी में निधन हो गया।पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक खाद्य अधिकारी सुशील टंडन जगन्नाथ पुरी गए थे जहां अपने मित्रों के साथ पुरी के समुद्र में स्नान कर रहे थे समुद्र में बड़ी लहरों की चपेट में आने के कारण उनकी जान चली गई। जिनका काठी कार्यक्रम आज दिनांक 26/12/23 को गृह ग्राम परसाडीह में होगा। इस खबर के मिलते क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।सूचना मिलते रिश्ते,नाते, मित्रों व समाज के लोग परसाडीह पहुंचने लगे। अंचल के लोगों ने इस युवा के असमय निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में सहने की संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की । टंडन जी के आक्समिक निधन की खबर सुनते ही समाज के लोगों ने बड़ी ही अपूरणीय क्षति बताया ऐसे होनहार एक अफसर के असमय निधन पर रिश्ते, नातों,मित्रों के साथ साथ पूरे समाज सतब्ध हैं।