जिले में 79780 किसानों को मिला 134 करोड़ 72 लाख रूपए का धान बोनस।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

  सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 दिसंबर 2023/जिले में सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से किसानों के खाते में दो वित्तीय वर्ष का धान बोनस राशि ऑनलाइन अंतरित किया। वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले के 38 हजार 609 किसानों को 65 करोड़ 24 लाख 89 हजार 200 रूपए और वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 41 हजार 171 किसानों को 69 करोड़ 47 लाख 27 हजार 400 रूपए प्रदान किया गया। इस प्रकार दोनो वित्तीय वर्ष को मिलाकर कुल 79 हजार 780 किसानों को कुल 134 करोड़ 72 लाख 16 हजार छह सौ रूपए प्रदान किए गए।

बरमकेला के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी सहित जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की पूजा-अर्चना किया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी सहित जनप्रतिनिधियों ने किसानों के साथ सामूहिक रूप से धान बोनस वितरण का प्रतीकात्मक भेंट किए। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त की। इस अवसर पर बीईओ नरेश चौहान, सीईओ जनपद प्रज्ञा यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। सारंगढ़ के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने वाजपेयी जी की पूजा की और किसानों के साथ सामूहिक रूप से धान बोनस वितरण का प्रतीकात्मक भेंट किए। अतिथियों में विधायक उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक शमसेर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, अन्य अतिथियों में मंजू मालाकार, सोनी बंजारे, अरविंद हरिप्रिया, श्यामसुंदर रात्रे, शिवकुमारी चौहान, अजय गोपाल, ज्योति पटेल, मयूरेश केशरवानी, जीवन रात्रे, परिमल चन्द्रा, रामअवतार यादव, अरूण मालाकार, गनपत जांगड़े, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक, अजय बंजारे, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, तहसीलदारगण नेत्रप्रभा सिदार, रूपाली मेश्राम, उप पंजीयक सहकारिता व्यासनारायण साहू, जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे। मंच संचालन सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार ने किया। बिलाईगढ़ में जनप्रतिनिधियों ने वाजपेयी जी की पूजा की और किसानों के साथ सामूहिक रूप से धान बोनस वितरण का प्रतीकात्मक भेंट किए। अतिथियों में सरिता भारती, सुभाष जालान, डॉ. दिनेश जांगड़े, सतीश रात्रे, सीईओ बिलाईगढ़ योगेश्वरी बर्मन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें