Home बड़ी खबर न्यू विजन चर्च में मना बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व नवनिर्वाचित पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंश पहुंची कार्यक्रम में।।

न्यू विजन चर्च में मना बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व नवनिर्वाचित पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंश पहुंची कार्यक्रम में।।

0
न्यू विजन चर्च में मना बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व नवनिर्वाचित पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंश पहुंची कार्यक्रम में।।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ नीलकांत खटकर।।

 

पामगढ़ 25 दिसंबर 2023 । ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में न्यू विजन चर्च में बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक शेष राज हरबंश रही।क्रिसमस पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि को साल और बुके भेंट कर स्वागत गीतों से कलीसिया परिवार ने उनका स्वागत किया।तत्पश्चात उनके द्वारा 15 पाउंड का केक काटकर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया।उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद और प्रार्थना दुआ से मैं पामगढ़ विधायक के रूप में निर्वाचित हुई हूं मेरे से जितना सहयोग होगा मैं आप लोगों के लिए करूंगी और इस क्षेत्र के लिए अच्छा काम करूंगी आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि मेरे लिए आप लोग लगातार प्रार्थना भी कीजिए ताकि मैं इस विधानसभा में चौमुखी विकास मेरे द्वारा हो और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को इसका लाभ मिले।विधायक हरबंश ने सभी मसीही भाई बहनों को क्रिसमस पर्व की बहुत-बहुत बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश निराला, सत्येंद्र निराला, सोनी लहरे, रोहित बंधन, कमलेश नवरत्न, प्रियंका खरे सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

छोटे बच्चों के कार्यक्रम ने बांधा समां – छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर क्षमा बांध दिया और लोग उनके कार्यक्रम को देखने के लिए कुर्सी से हिले तक नहीं बहुत सुंदर मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने दिया ईसा मसीह के जन्म को नाट्य रूपांतरण के रूप में लोगों को दिखाया।