Home बड़ी खबर सेजेस सरसीवां में आनंद मेला का आयोजन।विभिन्न पकवानों से महका स्कूल परिसर।समारोह में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे भी उपस्थित थी।

सेजेस सरसीवां में आनंद मेला का आयोजन।विभिन्न पकवानों से महका स्कूल परिसर।समारोह में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे भी उपस्थित थी।

0
सेजेस सरसीवां में आनंद मेला का आयोजन।विभिन्न पकवानों से महका स्कूल परिसर।समारोह में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे भी उपस्थित थी।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

  बिलाईगढ़/सरसीवां 23 दिसंबर 2023 । स्वामी आत्मानंद शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां का स्कूल प्रांगण आज तरह तरह के पकवानों से महक उठा। कहीं समोसे बड़े बनाए जा रहे थे, तो कहीं भेल चाट तैयार हो रहे थे, तो कहीं मोमोज, सैंडविच, मंचूरियन बर्गर से स्टाल सजा था तो कहीं रसगुल्ला हलवा, छोले भटोरे भरोसा जा रहा था। यह अवसर था स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्रों द्वारा आयोजित आनंद मेला का। प्रथम दिवस आनंद मेले का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य आर के मनहर एवं संकुल समन्वयक व प्रधान पाठक एनके दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया। द्वितीय दिवस का उद्घाटन नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे ने एसएमडीसी अध्यक्ष गोपाल पांडेय, सरसीवां नगर पंचायत अध्यक्ष नीतीश बंजारे की उपस्थिति में किया। विधायक कविता लहरे ने आनंद मेला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे छात्रों में रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि जागृत होती है। आनंद मेला प्रभारी उमेश कुमार जांगड़े ने बताया कि स्कूल परिसर में विभिन्न स्टॉल लगाकर 6वीं से 12वीं के छात्रों द्वारा अलग-अलग तरह के पकवान तैयार किए गये थे। खरीदी बिक्री के लिए एक काउंटर से 10रु का कूपन जारी किया जा रहा था। उस कूपन के बदले में सामान खरीदते थे। प्रथम दिवस 26400 रु, एवं द्वितीय दिवस 40200 रु की बिक्री हुई।आनंद मेला में बच्चों के लिए झूला एवं अन्य मनोरंजन के साधन की व्यवस्था की गई थी। आनंद मेला को लेकर छात्रों एवं पलकों में भारी उत्साह था। दो दिनों तक पूरे स्कूल परिसर में चहल-पहल रही। आसपास के छात्र एवं ग्रामीणों ने भी आनंद मेला का लुफ्त उठाया। अवसर पर सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य के आर साहू, व्याख्याता डीपी आदित्य, व्याख्याता कमलेश साहू, गेंदराम जायसवाल, प्रधान पाठक मीना जांगड़े कन्याशाला प्राचार्य व्ही के जायसवाल, आरके नायक, मृत्युंजय साहू, आरके साहू, जेपी रात्रे, राजेश नायक, मनीषा यादव, अनामिका खटकर, सचिन धृतलहरे, रसिया भोई, सुंदर खटकर, हेमंत साहू, प्रफुल्ल साहू, अंजलि केवट, शिवप्रसाद टंडन, संतोष त्रिपाठी, एफआर भारद्वाज, कांति साहू, रितु शांडिल्य, कुलदीप खटर्जी, लोकेश खांडे, रजनी राठौर, आयुषी सिंह, रूचि पांडे, भूपेंद्र जांगड़े, पुरुषोत्तम साहू, डीए साहू, सतीश जांगड़े, अभय सतपथी, गायत्री सिंह, शिवशंकर कुर्रे आदि उपस्थित थे