Home बड़ी खबर सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 7 जनवरी को रायपुर में।

सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 7 जनवरी को रायपुर में।

0
सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 7 जनवरी को रायपुर में।

।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/ बिलासपुर 23 दिसंबर 2023 । सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा विवाह योग्य सतनामी युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन खालसा स्कूल प्रांगण रायपुर में 7 जनवरी को आयोजन किया गया है । समिति द्वारा लगातार 23 वर्षों से यह आयोजन समाज मे हो रहे खर्चीली शादी के रोकथाम हेतु किया जा रहा है । शादी के लिये वर और वधु की तलाश में समाज के लोगों का हज़ारों लाखों रुपये बर्बाद हो जाता है जिससे समाज के लोगों को लाभ मिले इस उद्देश्य से शादी योग्य लड़के और लड़कियों को एक मंच पर लाकर उनका समय और पैसा दोनों की बचत के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है । पंजीयन के लिए प्रतिभागियों के सम्पूर्ण परिचय,2 फ़ोटो व परिजनों के साथ आना अनिवार्य है पंजीयन प्रारंभ ही चुकी है कार्यालय सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में पंजीयन करवा सकते है । सम्मेलन के लिए पंजीयन पलारी में समिति के संरक्षक सरजुप्रसाद घृतलहरे, महेश ढ़ीढ़ी, मोहन बंजारे,बलौदाबाजार नरोत्तम बघेल, महेश घृतलहरे, सुशील बंजारे, लवन में पुन्नूलाल बंजारे,बनवारी बर्वे, भाठापारा में देवनारायण बांधे के पास करवाया जा सकता है उक्त जानकारी प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे व मिडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी ने दी ।