।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 22 दिसंबर 2023 । बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ इकाई के तत्वावधान में दिनांक 22 दिसंबर 2023 दिन- शुक्रवार को अग्रवाल मैरिज पैलेस रायपुर छत्तीसगढ में समय दोपहर 12:00 बजे से प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक आयोजित की गई जहां बसपा के सभी पदाधिकारी,वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजी रामजी गौतम (केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी बसपा.छ.ग), एड. एन.पी.अहिरवार (केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा.छ.ग), मनीष आनंद (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा छ.ग.) ,विशिष्ट अतिथिगण दाऊराम रत्नाकर (पूर्व विधायक बसपा.छ.ग.) , दूजराम बौद्ध (पूर्व विधायक बसपा.छ.ग), ओ.पी.बाचपेई , राधेश्याम सूर्यवंशी, देवलाल सोनवंशी,कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमन्त पोयाम ( प्रदेशाध्यक्ष बसपा.छ.ग) ने की। अन्य विशिष्ट अतिथिगण में केशव प्रसाद चन्द्रा (पूर्व विधायक बसपा.छ.ग) इन्दू बंजारे (पूर्व विधायक बसपा.छ.ग) बैठक में शामिल हुए।
आपको बता दें की विगत विधान सभा चुनाव के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने पूरे केंद्रीय स्तर की समीक्षा बैठक लखनऊ में आयोजित की थी जहां पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ 4 राज्यों में हुए चुनाव के बसपा प्रत्याशी उपस्थित थे। पार्टी की उस बैठक में गहन मंथन किया गया और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने का आह्वान किया।भले ही बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्याम टंडन चुनाव हारे लेकिन मायावती ने टंडन जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुए उनका कद बढ़ा दिया। श्याम टंडन की मेहनत,परफार्मेंस को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का ताज पहना दिया अब वे बिलाईगढ़ ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश को देखेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है की छ ग राज्य के विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले में से एक हैं जिन्होंने अपना वोट बैंक को लगातार 3 बार के विधान सभा चुनावों में भी बरकरार रखा। सरल,सहज,मिलनसार ,संघर्षशील ,सशक्त और लोकप्रिय बसपा प्रत्याशी व केंद्रीय प्रतिनिधि श्याम टंडन को छ ग राज्य के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। आज की बैठक में बसपा के राष्ट्रीय आलाकमान मायावती के निर्देशानुसार श्याम टंडन को बसपा का प्रदेश अध्यक्ष चुने गए वहीं बसपा के उपाध्यक्ष पद पर देवलाल सोनवांसी (कलार समाज पिछड़ा वर्ग ) चुने गए। इन दोनों पार्टी के नेताओं को कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी है। पार्टी आलाकमान के इस निर्णय व दिशा निर्देश से प्रदेश के कलार समाज के वोट के साथ साथ पिछड़ा वर्ग के ज्यादा से ज्यादा वोट का फायदा मिलने की बात कही जा रही है।इस बैठक में प्रदेश कमेटी के वर्तमान पदाधिकारीगण, पूर्व में रहे प्रदेश स्तरीय कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला प्रभारीगण, सभी जिला के जिलाध्यक्ष, जिले की कमेटी व विधानसभाध्यक्ष स्तर तक के पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता, सहयोगी, शुभचिंतक उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता गेडाम ने किया।