Home बड़ी खबर अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा ज़ब्त

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा ज़ब्त

0
अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 हाईवा ज़ब्त


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,21 दिसंबर 2023/राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें 1 चेन माउंटेडफोकलेंड सहित 9 रेत से भरे हाईवा वाहन ज़ब्त किया गया हैं।
जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि देर रात 12 से 3 बजे के बीच खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण के संबध में जांच की गई। जांच के दौरान लवन तहसील अंतर्गत ग्राम सुनसुनिया में महानदी क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन संलिप्त 1 चेन माउंटेडफोकलेंड मशीन टाटा हिताची चेचिस क्रमांक एसपी 21 62281 को जब्त कर सील कर दिया गया है। इसके साथ ही घाट के नजदीक 9 रेत से भरे हाईवा सीजी 09 जेएफ 6935,सीजी 12 बीड़ी 6182,सीजी 22 डब्लू 2555,सीजी 22 डब्लू 2666 सीजी 22 वाय 8410,सीजी 09 जेक्यू 9988,सीजी 04पीबी 2398,सीजी 04 पीएफ 8898 एवं सीजी 22 एक्स 3674 शामिल है। सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना लवन को सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है की कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अवैध रेत के भंडारण,अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री कुमार ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन व धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।