रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
बलौदाबाजार18 दिसंम्बर 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के वार्डो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा पंचायतो में जनपद सीईओ व सचिव की निगरानी में सफाई अभियान चलाने के साथ ही पूर्व में निर्मित अटल चौक की साफ- सफाई, मरम्मत एवं रंग- रोगन का कार्य शुरु किया गया है।
विगत दिनों नगरीय निकयों के विभिन्न वार्डो सहित संयुक्त जिला कार्यलय परिसर, ग्राम दतान, अर्जुनी, गुडेलिया, निपानिया, सेमरडीह, पनगांव, खैरा, पंडरिया आदि ग्राम पंचायतो में स्वच्छत अभियान चलाकर सड़क, हैण्डपम्प के आसपास की साफ सफाई किया गया। यह सफाई अभियान सतत रुप से जारी रहेगा। अटल चौक की साफ सफाई, मरम्मत व रंग रोगन किया जा रहा है जिससे वह भी संवरने लगा है।