Home बड़ी खबर करमदा और रवान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आज* *हितग्राहियों को योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित*

करमदा और रवान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आज* *हितग्राहियों को योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित*

0
करमदा और रवान में विकसित  भारत संकल्प यात्रा शिविर आज*               *हितग्राहियों को योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित*

रिपोर्टर/ /तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

बलौदाबाजार 18 दिसंबर2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन 19 दिसंम्बर 2023 को बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करमदा और रवान में किया जाएगा। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान करमदा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1बजे तक तथा शासकीय हाई स्कूल मैदान रवान में दोपहर 2बजे से अपरान्ह 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। शिविर में योजनाओं से वंचित लोगों का पंजीयन व योजनाओं के तहत पत्र हितग्राहियों को सामग्री वितरित की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करमदा शिविर में ग्राम पंचायत करमदा, गैतरा व धंवाई के ग्रामीण शामिल होंगे। शिविर के लिए डे नोडल अधिकारी जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल मंडावी तथा शिविर प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र जोशी बनाये गए हैं। रवान शिविर में ग्राम पंचायत रवान, पौंसरी एवं भद्रापाली के ग्रामीण शामिल होंगे।