।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर/ डभरा 18 दिसंबर 2023 । अ जा विभाग छ ग प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे ने पूरे जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए।श्री खूंटे जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के ग्राम डभरा, विधानसभा चंद्रपुर, ग्राम हसौद, विधानसभा जैजैपुर, नगर पालिका जांजगीर विधानसभा जांजगीर-चांपा के कईयों कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा के स्वेत स्तंभ में उपस्थित होकर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।