सरसींवा में अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा निकाली गई।। जगह जगह हुआ स्वागत – पूजन।।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

सरसींवा 18 दिसंबर 2023 । विगत रविवार को सरसींवा में अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह पूजन एवं स्वागत किया गया।जिसमें भारी संख्या में श्रीराम के भक्तगढ़ उपस्थित थे ।यह शोभायात्रा स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण से निकाली गई जो कि सरायपाली चौक , सारंगढ़ मार्ग से होते हुए , बस स्टैंड परिसर , बाजार चौक ,राधाकृष्ण मन्दिर चौक , महामाया मन्दिर परिसर , अम्बेडर चौक से भटगांव मार्ग से होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर परिसर पहुचा जहा आरती के प्रसाद वितरण किया गया।

भजन कीर्तन पार्टी , डीजे , आतिशबाजी जय घोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति पीली साड़ी में एवं पुरुष वर्ग भगवा कुर्ता एवं पजामा में थे । जिससे पूरा सरसींवा नगर राममय हो गया था। वही इस सम्बंध में श्रीराम मंदिर गृह सम्पर्क सरसींवा उपखण्ड के प्रभारी नरोत्तम लाल द्विवेदी ने सभी श्रीराम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि

यह पूजित अक्षत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम से अभिमंत्रित होकर सरसींवा पहुची है। जिसका आप सभी ने भव्यता के साथ पूजा अर्चना स्वागत एवं कलश यात्रा निकाले । इस तरह का कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में किया जा रहा है । पांच वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम के जन्म भूमि में भव्य मंदिर बनाया गया है जिसमे 22 जनवरी को हमारे इष्टदेव भगवान श्रीराम चंद्र जी विराजमान होंगे । इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए हम सभी 22 जनवरी को अपने अपने गांव के देवालय एवं मंदिरों में समस्त ग्रामवासी एकत्रित होकर पूजन ,भजन कीर्तन एवं आरती कर प्रसाद वितरण जरूर करे । भगवान श्री रामलला के मन्दिर निर्माण एवं पुनः प्राणप्रतिष्ठा के लिए हमारे पांच पीढ़ी शहीद हो गए । हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमे कुछ करने का मौका मिला और पुनः प्राणप्रतिष्ठा होते देखने को मिलेगा । 22 जनवरी को शायम में आप सभी अपने अपने घर के द्वार में दीपक अवश्य जलाए । यह हम सब के लिए दीपोत्सव की तरह है।

श्री राम मंदिर गृह सम्पर्क अभियान समिति खण्ड बिलाईगढ़ के सह समन्वयक पंकज प्रधान ने कार्यक्रम के अपार सफलता के लिए खास कर मातृशक्ति जिसमे विभिन्न समाज के महिला समितियों एवं संगठन, महिला कीर्तन पार्टी एवं सतसंगी कीर्तन पार्टी सरसींवा का विशेष योगदान रहा साथ ही स्थानीय व्यापारियों , नगर के प्रबुद्धजन , विद्या भारती एवं ग्राम भारती परिवार , विविध धार्मिक एवं सामाजिक संगठन , पुलिस प्रशासन , भाजपा के युवा एवं महिला मोर्चा का सहयोग रहा सब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 22 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घर घर अक्षत चावल वितरण करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की । इस कार्यकम में मंडल स्तर के आयोजन

समिति के सदस्य गढ़ कार्यकर्ता बंधु एवं संघ के कार्यकर्ता एवं स्वंयसेवक उपस्थित थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें