
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
कसडोल 17 दिसंबर 2023 – परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरुघासी दास जी के जन्म जयंती के अवसर पर कल 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास के विचारो को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत टुंडरा से गिरौदपुरी धाम के लिए के भव्य बाइक रैली एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें कसडोल बिलाईगढ़ क्षेत्र के समस्त मानव समाज शामिल होंगे। आयोजक राजेन्द्र घृतलहरे,जयवर्धन राय, चंद्रेश बंजारे, राहुल दिव्य अजय राघव आकाश जांगड़े ने कसडोल बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के समस्त मानव समाज को आमन्त्रित करते हुए रैली में शामिल होने की अपील की है।