Home बड़ी खबर छ ग अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे ने तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत के जन्म दिन के अवसर पर बधाई दी।

छ ग अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे ने तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत के जन्म दिन के अवसर पर बधाई दी।

0
छ ग अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष  राईस किंग खूंटे ने तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत के जन्म दिन के अवसर पर बधाई दी।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/ सक्ती 13 दिसंबर 2023 । 13 दिसंबर 2023 है प्रदेश के तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व सांसद चरण दास महंत का आज जन्म दिवस है उनके जन्म दिन के इस अवसर पर छ ग अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे (डभरा निवासी) ने बधाई दी। आज इस खाश मौके पर राईस किंग खूंटे सहित पूरे जिले और विधान सभा क्षेत्र सक्ती के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने भी श्री महंत जी को उनके जन्म दिन पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घ आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना और कामना की है।