रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
रायपुर, छत्तीसगढ़ 6 दिसंबर : भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के महामंत्री व माननीय अभिभावक अरुण कुमार पासवान, राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार और राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिगंबर प्रसाद मेहता के अथक प्रयास का नतीजा अब धरातल पर दिखेगा, जिससे लाखों मालगोदाम श्रमिक लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के सदस्यों के लिए राज्य डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने ई-श्रम पोर्टल में डेटा संग्रह करने के लिए राज्य के बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम को पत्र भेजा है। इससे अब छत्तीसगढ़ राज्य के मालगोदाम श्रमिकों के लिए मालगोदाम में पंजीकरण किये जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके बाद श्रमिक भाइयों सीधा जुड़ाव रेलवे के साथ हो जाएगा, जो खुशी की बात है यह बाते भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष हिम बहादुर सोनार ने कही। श्री सोनार ने आगे बताया कि इसको लेकर राज्य के डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर जोन के डीआरएम को पत्र जारी करते हुए इन रेलवे जोन के विभिन्न माल गोदामों में कार्यरत श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ते हुए डेटा उपलब्ध कराने को कहा है। उनके उक्त आदेश से माल गोदाम के श्रमिकों के लिए गोदाम में पंजीकरण का रास्ता साफ हो गया है। श्रमिकों के लिए संघ ने जो केंद्र सरकार से मांग की थी, उसकी पहली सीढ़ी श्रमिकों ने तय कर ली है।
जल्द ही खुशियां भी उन्हें मिलेगी, जिसके लिए भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ प्रयासरत है। यह पत्र डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने 1 दिसंबर 2023 को जारी किया है, जिसे संगठन के जोनल सचिव हेमंत कुमार साहू के साथ नारद राम साहू, बिरिक लाल साहू, चिंता निषाद, योगेश कुमार पटेल, बी. पद्मावती, के के साहू, संतोष कुमार पाल, गोपाल प्रसाद वर्मा, कोमल साहू, विजया साहू, मोतीराम साहू, ईश्वर तारक, शकुन्तला पाल, अजीत साहू तथा रघुनंदन नगरची की उपस्थिति में ग्रहण किया गया। संगठन के पदाधिकारियों को 6 दिसंबर को पत्र मिला है। मालूम हो कि इसी दिसंबर माह में केंद्र सरकार के साथ एक बैठक जल्दी होने जा रहा है। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य में जल्द ही संगठन के द्वारा एक आवश्यक बैठक की जाएगी।