
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सरसीवां 07 दिसंबर 2023 । बहुजन समाज पार्टी इकाई सरसीवां, बिलाईगढ़ ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 67 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। बसपा सेक्टर अध्यक्ष विजय खुटे ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को पूरी दुनिया मानती है उनके अनुवाई देश ही नही पूरी दुनिया में भी हैं। बाबा साहब ने भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में समानता,भाईचारा,बंधुत्व,और न्याय के लिए आंदोलन करने वाले महान हस्ती रहें।विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने एक वर्ग विशेष ही नहीं बल्कि भारत देश के नागरिकों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया जिसे पूरी दुनिया वाकिफ हैं, जिनका 6 दिसंबर को पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया था इसी दिन को इनके अनुवाई और भारत सरकार इनका महापरिनिर्वाण दिवस मनाती है इनकी विचारधारा पूरी दुनिया में मशहूर और प्रासंगिक है ।इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक , पदाधिकारीयो में मुख्य रूप से उमेश,सुंदर, गयाराम,जगदीश,डालूराम,विक्रांत,बाबूलाल, सेवक,
माखन,दिनेश ,सहदेव,दिलीप,सत्या,आशुतोष, छोटेलाल, गुलशन,चंद्रकमल,विजय,द्वारा नगर सरसींवा स्थिति प्रतिमा व तहसील कार्यालय स्थिति प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर बाबा साहब संविधान निर्माता को अश्रुपुरीत श्रद्धा सुमन अर्पण कर उन्हें व उनकी विचारधारा को याद किया।