।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 03 दिसंबर 2023 । भले ही छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है लेकिन कांग्रेस ने बिलाईगढ में अपना परचम लहरा ही दिया। इस बार पूरे प्रदेश में विधान सभा बिलाईगढ़ की सीट सबसे ज्यादा चर्चित और सुर्खियों में इसलिए रही क्यों की बसपा के श्याम टंडन को तीसरी बार पार्टी ने टिकट दी और उनके सामने दोनों राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा ,कांग्रेस के धुरंधर प्रत्याशी जो एक ही गांव कोसमकुंडा के थे जिनके साथ शुरू में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ बाद में जब वनांचल से मतगणना हुई तो कांग्रेस की कविता लहरे ने अपनी बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ही ली। सभी के सर्वे में विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ से बसपा के श्याम टंडन को जीतने का दावा कर रहे थे लेकिन इन सभी का सर्वे और दावा फेल हो गया सभी जो कहते थे की श्याम भैया को वोट दिए हैं वह सब खोखले व झूठे साबित हुए। इस विधानसभा में भाजपा ने जीत के भरोसा से डॉ दिनेश लाल को टिकट दिया था लेकिन उनकी भी राजनीति नहीं चली सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भाजपा के सभी बागियों ने भाजपा के वोट को कांग्रेस में ट्रांसफर करा दिया जो कांग्रेस की जीत का कारण बना। तीनों धुरंधर प्रत्याशी होने के कारण यह चुनाव बहुत ही दिलचस्प और चुनौती भरी सीट हो गई थी जिसके कारण पूरे प्रदेश की निगाहें विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ पर टिकी रही।
इधर मतगणना के जीत के बाद से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।जीत के बाद जब कांग्रेस की कविता प्राण लहरे के दोनों मोबाईल नंबर पर हमारे एडिटर इन चीफ ने उनके संपर्क करना चाहा तो दोनों मोबाईल बंद बताया लेकिन उनके प्रमुख करीबी ने कहा की आज विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ से जो कविता दीदी को आम जनता, कार्यकर्ताओं ने जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो वोट स्वरूप आशीर्वाद देकर बिजयी बनाए ,जीत हासिल कराई उसके लिए सबको बहुत बहुत धन्यवाद कहा । उन्होंने बताया की विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में दीदी का काम ही उनकी पहचान बनाएगी । उनकी जीत का पूरा श्रेय क्षेत्र के प्रबुद्धजनों,आम जनता, पार्टी आलाकमान व कार्यकर्ताओं को जाता है कहा जिन्होंने एक मध्यम परिवार की बेटी को छ ग के विधान सभा के सदन में बिठाने के लिए अपना बहुमूल्य मत देकर विधायक बनाया। जिले के निर्वाचन अधिकारी द्वारा बिलाईगढ़ के चुनावी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।कविता प्राण लहरे को 81156 वोट मिले,दूसरे स्थान पर भाजपा के डॉ दिनेश लाल जांगड़े जिन्हे 63329 वोट मिले वहीं बसपा के श्याम टंडन तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 61416 मत मिले इस तरह कविता लहरे ने अपने ही गांव के भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े से 17 हजार 8 सौ 27 से जीती वहीं बसपा के श्याम टंडन से 19 हजार 7 सौ 40 मत से जीत दर्ज की।
आज के परिणाम में विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के सभी उम्मीदवारों को कितने कितने मत पड़े आगे देखें –
1 कांग्रेस से कविता प्राण लहरे – 81156 मत
2. आम आदमी पार्टी से दादूराम प्रेमी- 1405
3. भाजपा से डॉ. दिनेश लाल जांगड़े – 63329
4. जनता कांग्रेस छ ग (जे) से डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय -1227
5. बहुजन समाज पार्टी से श्याम टंडन – 61416
6. हमर राज पार्टी से फूल कुमारी जांगड़े- 949
7. छत्तीसगढ़िया पार्टी से बुधराम रात्रे- 571
8. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से रामेश्वर सोनवानी- 806
9. जनता कांग्र्रेस से संतोष कुमार सोनवानी – 747
10. नोटा – 2317 मत,,,,, कुल वोट पड़े 2 लाख 13 हजार 9 सौ रुपए 29 मत।