Home बड़ी खबर हार्वेस्टर से कटा धान की ढुलाई करने ड्राईवर के साथ गया मालिक का खुद के टैक्टर में कुचलने से मौत।

हार्वेस्टर से कटा धान की ढुलाई करने ड्राईवर के साथ गया मालिक का खुद के टैक्टर में कुचलने से मौत।

0
हार्वेस्टर से कटा धान की ढुलाई करने ड्राईवर के साथ गया मालिक का खुद के टैक्टर में कुचलने से मौत।


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खपरी भ निवासी कपिल लहरे शुक्रवार के अपने ट्रैक्टर में ड्राइवर भोजराम कोसले ग्राम तमोरी निवासी के साथ हार्वेस्टर में कटे हुए धान की ढुलाई करने ग्राम हरिनभट्ठा गया था । जहा किसान तारण बांधे के खेत में हार्वेस्टर में कटा धान को ट्रैक्टर ड्राइवर भोजराम कोसले ट्राली में भरकर किसान के खलियान में पहुंचाने जा रहा था ।वही टैक्टर के इंजन में ड्राइवर के साथ मालिक कपिल लहरे भी बैठा था ।जो खेत से ट्रेक्टर धान लेकर निकल ही रहा था की एक बड़े से गड्डे में ट्रेक्टर का इंजन (मुंडी) उछल गया जिससे इंजन में बैठा ट्रेक्टर मालिक नीचे गिर गया और सीधे अपने ही ट्रेक्टर के इंजन के बड़े चक्के के नीचे आ गया जिसके ऊपर से भरी ट्रेक्टर गाड़ी का इंजन गुजर गया जिससे मालिक की वही घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रेक्टर मालिक की मौत की सूचना पर गिधपुरी पुलिस पहुंची कार्यवाही करने।

वही जैसे ही खेत में टैक्टर के इंजन में दबने से मौत की सूचना गिधपुरी पुलिस के पास पहुंची तो थाने के प्रधान आरक्षक राज कुमार ठाकुर व चूड़ामणि साहू ने घटना स्थल पहुंच किसान पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से बयान लिया ।जहा लोगो ने बताया की कपिल हार्वेस्टर के साथ अपना टैक्टर को धान ढुलाई करने लगा कर रखता है ।जैसे ही किसी भी किसान के खेत में हार्वेस्टर धान काटने जाता है तो हार्वेस्टर के साथ कपिल का ट्रेक्टर भी जाता है और ढुलाई का पैसा लेता है। शुक्रवार को धान ढुलाई करने गया था ट्रेक्टर जो धान को किसान के आसपास के खिलियान में छोड़ता मगर वो खुद हादसे का शिकार हो गया । इस घटना को देखते हुए आसपास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर घटना को देखने के लिए पहुंचे जो कि क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना है। क्षेत्र में बड़े पैमाने में खेती बाड़ी की काम चल रहा है जिसमें ट्रैक्टर एवं अन्य से धान ढुलाई किया जा रहा है जिसमें नाबालिक व्यक्ति द्वारा भी ट्रैक्टर चलाया जा रहा है जिसे शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो जो की बड़ी घटना की संकेत दे रही है

शव पीएम के लिए भेजी पुलिस ।

वही घटना के बाद गिधपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ कर विवेचना में लिया है विवेचना जारी है ।