
रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में 01 दिसंबर को विश्व एड्स नियंत्रण जागरूकता दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जिसमे महाविद्यालय में एड्स नियंत्रण जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया किया गया, जिसमे महाविद्यालय के सभी स्वंसेवकों व छात्र – छात्राओ ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिए उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के समस्त डॉक्टर स्टाफ टीम द्वारा महाविद्यालय में एक दिवसीय एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी डॉक्टर्स द्वारा एड्स नियंत्रण हेतु सभी छात्रों को एड्स नियंत्रण एवम रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवम एड्स नियंत्रण जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया , साथ साथ – टीवी रोग, कुष्ठ रोग,डेंटल सर्जन , एमएमए, मेडिकल लैब, फिजियो थैरेपिस्ट , टीबी रोग एवम अन्य स्वास्थ्य जानकारी विस्तार से सभी छात्रों को प्रदान किया गया, तथा एड्स दिवस के अवसर पर एड्स नियंत्रण रोकथाम हेतु समाज में देश में रोकथाम हेतु सभी छात्रों को अवगत कराया गया तथा विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया, जिसमे उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के स्वाथ्य विभाग के डॉ मनोज मिश्रा (ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर) डॉ धनेश्वर पटेल (एचआईवी एड्स सलाहकार) डॉ सुप्रीत , डॉ हीरालाल साहू, डॉ रामगोपाल साहू, डॉ राजेश देवांगन, डॉ लोकेश चंद्रवंशी एवम समस्त डॉक्टर्स टीम, जिसमे उपस्थित महाविद्यालय प्राचार्य डॉ खुर्सिद खान, वरिष्ट प्राध्यापक एच एल पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व्ही टंडन , हेमंत पटेल,सीमा श्रीवास, मनोज वर्मा, सभी महाविद्यालय के स्टाप उपस्थित थे जिसमे साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ट सीनियर सूरज यादव, अभिषेक नवरंगे, प्रीतम जायसवाल, चंदन जायसवाल महादलनायक रमन मिरी, महादलनायिका मीनाक्षी बैरागी, उपमहादलनायक ऋतिक सेन, उपमहादलनायिका फुलेश्वरी बंजारे , रुकमनी पंकज, आदित्य पंकज, आदित्य कोयल , नगमा टंडन, अलका, हरीश वर्मा, विशाल, दुर्गेश , सभापति, दीनानाथ, समीक्षा, अनिशा, दीपांशु,देवा,केशव, शाक्षी, दीक्षा, गोमती, लाकेसवर,आदि महाविद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित थे।।