Home बड़ी खबर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी अभ्यर्थियों को टेबल अनुसार एजेंट रखने सूचित किया।ईसीआई ने मतपत्रों की गणना हेतु अतिरिक्त टेबल लगाने की स्वीकृति दी।

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी अभ्यर्थियों को टेबल अनुसार एजेंट रखने सूचित किया।ईसीआई ने मतपत्रों की गणना हेतु अतिरिक्त टेबल लगाने की स्वीकृति दी।

0
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी अभ्यर्थियों को टेबल अनुसार एजेंट रखने सूचित किया।ईसीआई ने मतपत्रों की गणना हेतु अतिरिक्त टेबल लगाने की स्वीकृति दी।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर ।।

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 नवंबर 2023 । भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतों की गणना हेतु मतगणना हॉल में अतिरिक्त टेबल लगाने के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे स्वीकृत किए गए टेबल अनुसार निर्वाचन अभिकर्ता (एजेंट) को निर्धारित मतगणना तिथि और समय पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।

 

सारंगढ़ विस-17 में में डाकमत-3 टेबल, सीयू (ईवीएम)-21 टेबल और 17 राउंड में होगा मतगणना,बिलाईगढ़ विस-43 में डाकमत-3 टेबल, सीयू (ईवीएम)-21 टेबल और 18 राउंड में होगा मतगणना।

कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना टेबल बढ़ोतरी की स्वीकृति के बाद सारंगढ़ विधानसभा-17 में डाकमत का टेबल 2 से 1 बढ़कर कुल 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 14 से 7 बढ़कर कुल 21 टेबल हो गया है, जिसका मतगणना 17 राउंड में संपन्न होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा 43 में टेबल 2 से 1 बढ़कर कुल 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 14 से 7 बढ़कर कुल 21 टेबल हो गया है, जिसका मतगणना 18 राउंड में संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 18 अन्य जिलों का इसी प्रकार मतगणना टेबल बढ़ोतरी स्वीकृति दी है, उसमें कबीरधाम, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर रामानुजगंज, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर जिला शामिल है।