
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 28 नवंबर 2023 । कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने मंडी परिसर के मतगणना हाल का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मतगणना हाल में रिटर्निंग अधिकारी का टेबल आवश्यक दस्तावेज सहित गणना अभिकर्ता, सहायक तथा अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी का आवश्यकतानुसार बैठक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों ने मंडी परिसर में प्रवेश के पूर्व रजिस्टर में नाम, पदनाम दर्ज किए और मोबाइल को जमा करवाए और बेरिकेटिंग से वापसी के दौरान टेबल से मोबाइल वापस लिए। वापसी के समय कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी एवं एसपी श्री आशुतोष सिंह ने जिले के मतगणना का कवरेज करने वाले पत्रकारों से मंडी परिसर में मुलाकात हुआ।