Home बड़ी खबर तहसील कार्यालयों में तहसीलदारों के नहीं बैठने से सैकडों लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं। सरसीवां तहसील अस्तित्व में आने के बाद भी अब भी तहसील भटगांव पर निर्भर।।भटगांव तहसीलदार नहीं रिसीव करते मोबाईल।

तहसील कार्यालयों में तहसीलदारों के नहीं बैठने से सैकडों लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं। सरसीवां तहसील अस्तित्व में आने के बाद भी अब भी तहसील भटगांव पर निर्भर।।भटगांव तहसीलदार नहीं रिसीव करते मोबाईल।

0
तहसील कार्यालयों में तहसीलदारों के नहीं बैठने से सैकडों लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं। सरसीवां तहसील अस्तित्व में आने के बाद भी अब भी तहसील भटगांव पर निर्भर।।भटगांव तहसीलदार नहीं रिसीव करते मोबाईल।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

सारंगढ़ – बिलाईगढ़/ सरसीवां 27 नवंबर 2023 । इस समय तहसील कार्यालय में तहसीलदार के नहीं बैठने से लोगों को धान पंजीयन से लेकर अन्य राजस्व प्रकरणों के लिए भटकना पड़ रहा है। तहसील सूत्रों के मुताबिक प्रशासन आगामी 3 नवंबर को जिला में मतगणना होना है इसके लिए सभी तहसीलदारों की ड्यूटी लगी हुई है इस कार्य को लेकर प्रशासनिक अमले बहुत व्यस्त हैं इधर धान बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। कईयों किसानों को धान पंजीयन कराना है चूंकि पहले सोसायटियों में धान पंजीयन होता था लेकिन वारिसान पंजीयन सहित अन्य समस्या वाले किसानों का काम अब भी भटगांव पर निर्भर है जिसके कारण किसानों को भटकना पड़ रहा है।किसान, वकील और पक्षकार रोज रोज तहसीलदार साहब का कार्यालय में आकर इंतजार करते हैं लेकिन उनका तहसील कार्यालय आना नहीं हो रहा है इस कारण वे लंबे समय से अपने राजस्व कार्यों के लिए भटक रहे हैं। लोगों का कहना है की चुनाव अपनी जगह है बीच बीच में तहसीलदार साहब को प्रशासन अपने स्तर पर तहसीलदारों को 2 – 4 घंटे के लिए न्यायालय में बैठने निर्देश दिया जाना चाहिए ताकि कम से किसानों का काम हो सके। आपको बता दें की सरसीवां में नवीन तहसील कार्यालय खुले हुए 4 माह हो गया है लेकिन सरसीवां तहसील कार्यालय के तहसीलदार को वारिसान पंजीयन हेतु अब तक आईडी, पासवर्ड नहीं दिया गया है इस वजह से सरसीवां तहसील परिक्षेत्र के किसानों, पक्षकारों,वकीलों को तहसील कार्यालय भटगांव पर निर्भर होना पड़ रहा है और इन सभी को 15 की मी दूर भटगांव दौड़ लगानी पड़ रही है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब सरसीवां तहसील बन गया है तो धान पंजीयन संबंधित कार्य के लिए आईडी,पासवर्ड सहित संपूर्ण अधिकार सरसीवां तहसीलदार को दिया जाना चाहिए ताकि किसानों, पक्षकारों, व वकीलों को भटकना न पड़ें और इनका काम हो सके।इस संदर्भ में सारंगढ़ की एडीएम निष्ठा पांडे तिवारी से संपर्क किया तो उनका मोबाईल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया वहीं हमारे सिद्धार्थ न्यूज के एडिटर इन चीफ ने भटगांव तहसील कार्यालय के तहसीलदार अरनव कुर्रे से पिछले एक सप्ताह से संपर्क करना चाह रहे हैं मोबाईल में घंटी भी जा रही है लेकिन उन्होंने मोबाईल रिसीव करना जरूरी नहीं समझ रहें हैं।