Home बड़ी खबर कोसमकुंडा की भूरी देवी मनहर का निधन।। भूरी देवी छ ग राज्य के पूर्व डीआईजी हेतराम मनहर की मां थी।। उनकी अंत्येष्ठि में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

कोसमकुंडा की भूरी देवी मनहर का निधन।। भूरी देवी छ ग राज्य के पूर्व डीआईजी हेतराम मनहर की मां थी।। उनकी अंत्येष्ठि में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

0
कोसमकुंडा की भूरी देवी मनहर का निधन।। भूरी देवी छ ग राज्य के पूर्व डीआईजी हेतराम मनहर की मां थी।। उनकी अंत्येष्ठि में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/बिलासपुर/सरसीवां 20 नवंबर 2023 । सरसीवां नगर से 9 किमी की दूरी पर स्थित कोसमकुंड निवासी भूरी देवी मनहर 93 वर्ष का 18 नवंबर 2023 को प्रातः 9:15 में आकस्मिक निधन हो गया है। भूरी देवी मनहर कॉल लेबर के पद पर जिला गिरिडीह,बेरमो,झारखंड में कार्यरत रही उनके पति स्व नंदलाल मनहर भी कोल माइंस के कर्मचारी थे सेवानिवृत के बाद दोनों गांव में आ गए थे।इनके 6 पुत्र में स्व फिरतू राम,वेदराम, हेतराम मनहर पूर्व आईपीएस अधिकारी, सेतराम,रोहित मनहर , मोहन मनहर और 3 पुत्रियों में स्व वेदमती, सेतमति,कमला है।भूरी देवी मनहर के पति नंदलाल मनहर का निधन 8 साल पहले ही हो गया है।ये दोनों बहुत ही कर्तव्य निष्ठ ईमानदार एवं व्यवहार कुशल और मेहनती थे । दोनों ने अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,लालन पालन में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके आशीर्वाद ,मार्गदर्शन एवं कड़ी मेहनत से इनके अधिकांश पुत्र विभिन्न विभाग के सरकारी कार्यालयों में महत्वपूर्ण पद पर आसीन रहे।बड़े पुत्र कोल् माइंस में कर्मचारी थे, वहीं इनके तीसरे पुत्र एसडीओपी, एसपी, डीआइजी के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी, इनके पुत्र रोहित मनहर ब्याख्याता तथा सबसे छोटे पुत्र मोहन मनहर शिक्षक हैं एवं उनके नाती पोते शिक्षक, एक्साइज इंस्पेक्टर कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है वहीं एक पोती मंजू मनहर भारद्वाज इंजीनियर हैं जो अमेरिका में अपने इंजीनियर पति के साथ रहती हैं, वहीं उनकी दूसरी पोती संजू नोएडा में रहती हैं जहां वे अपने इंजिनियर पति के साथ रहती हैं।आने वाले समय में इनके कई नाती पोते डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस बनने की कतार में है इसके लिए तैयारी भी चल रही है।इनकी अंत्येष्ठि गृह ग्राम कोसमाकुंडा में हुई। जहां काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति प्रदान करने अपने संवेदनाएं ब्यक्त की और इस शोक की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने परमेश्वर और प्रकृति से प्रार्थना की। मनहर परिवार ने हमारे एडिटर इन चीफ को बताया की आगामी दिनांक 26 नंबर 2023 दिन रविवार को गृह ग्राम कोसमकुंडा में दशगात्र कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां स्नेहीजन,रिश्तेदारों,मित्रों को कार्यक्रम में उपस्थित होने सादर आमंत्रित किया गया है।