Home बड़ी खबर प्रेक्षक पवन कुमार ने मतदान दलों की वापसी का संवीक्षा किया।

प्रेक्षक पवन कुमार ने मतदान दलों की वापसी का संवीक्षा किया।

0
प्रेक्षक पवन कुमार ने मतदान दलों की वापसी का संवीक्षा किया।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 नवंबर 2023 । सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार ने कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में बिलाईगढ विधानसभा क्रमांक 43 के मतदान दलों के निर्वाचन सामग्री संग्रहण के बाद संवीक्षा किया गया। रिटर्निग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संवीक्षा के दौरान पवन कुमार ने नए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी की निर्वाचन व्यवस्थाओं का तारीफ किया।