
रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्ध न्यूज़
विधानसभा सभा चुनाव 2023में वोटिंग के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरकीबें आजमाई गई। कहीं वोट डालने पर कर्जा छूट की घोषणा की गई। तो कहीं महिलाओं को हर महीने भत्ता देने की बात कही गई। ऐसे ही चुनाव आयोग ने भी मतदान के लिए लोगों को आगे आने के लिए सेल्फी खींचकर अपलोड करने की अपील की थी। इसी मुहिम के तहत कई लोग भी सामने आएं। उन्होंने मतदान के बाद अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दुसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा में 67 प्रतिशत वोटिंग हुआ ।इस बार विधानसभा चुनाव की वोटिंग में सेल्फी का क्रेज दिखा। लोग वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए नजर आएं। उन्होंने दूसरों से भी मतदान के लिए आगे आने की अपील की।
विधानसभा चुनाव 2023 की आज दुसरे चरण की वोटिंग है। इसमें वोट डालने के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी परिवार के साथ मतदान में हिस्सा लिया और लोगों को वोट देने के लिए कहा।