
रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/ सिद्धार्थ न्यूज़
बलौदाबाजार,16 नवम्बर 2023,
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिये जिला प्रशासन के द्वारा चयनित मतदान केन्द्रों में आकर्षक सजावट की गई है। इस हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित कर आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी आदर्श मतदान केंद्रों में आदर्श मतदान केंद्र के अनुरूप बेहतरीन साज-सज्जा के अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, रैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, मतदाता सहायता हेतु बूथ लेवल अधिकारियों की तैनातगी की गई है। इन सभी आदर्श मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्र में पहुँच हेतु सुगम पहुँच मार्ग का भी निर्माण किया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छांव की उत्तम व्यवस्था,सेल्फी जोन आदि का भी निर्माण किया गया है।