सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जांच दलों ने सात लाख किया जप्त।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा के निर्देशन में स्थैतिक निगरानी दल (एफएसटी) और वीडियो निगरानी दल के द्वारा परिवहन के दौरान जांच किया जा रहा है। इनके द्वारा 30 अक्टूबर को 1 लाख 6990 रूपए जप्त किया गया है। एफएसटी प्रवीण कुमार एवं टीम के द्वारा दानसरा बेरियर के पास 11 नवंबर को तिलकरण ध्रुव से 98 हजार रूपए जप्त किया गया। साथ ही साथ 11 नवंबर को ही छिंद के पास एफएसटी रतिराम सिंह एवं टीम द्वारा रामलाल जायसवाल से एक लाख रूपए जप्त किया गया। एफएसटी बसंत कुमार नायक के टीम द्वारा अमलीपाली बेरियर में 12 नवंबर को मो. हब्बीबुल्ला से 84 हजार 500 रूपए जप्त किया गया। एफएसटी शिशुपाल साहू एवं एस.के.पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अमलीपाली जांच नाका में 14 नवंबर को सुरेश चंद्र मेहर से 1 लाख 97 हजार 600 रूपए जप्त किया गया। इसी प्रकार एफएसटी और वीएसटी टीम द्वारा 15 नवंबर को पेकिन बेरियर में एक लाख 32 हजार 600 रूपए जब्त किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें