रिपोर्टर/ /तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्थ न्यूज़
कसडोल विधानसभा का चुनावी प्रचार प्रसार ,जोरो – शोरो से चल रहा है।कसडोल विधान सभा में राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस भाजपा व अन्य दल अपना अपना भाग्य आजमा रहे उसी में एक निर्दलीय प्रत्याशी साहू समाज से है गोरेलाल साहू जी, जो सबसे पहले कांग्रेस से ही टिकट की मांग किये थे,जो मिल नहीं पाया फिर उन्होने अपनी बगावती तेवर के साथ अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया ,उनका अंदाज सबसे हटकर दिख रहा है, उनके प्रचार प्रसार में गाड़ियों की लम्बी काफिले मतदाताओं को रिझाने ,और उनके साथ साथ समर्थकों में जोश जुनुन, उत्साह साफ साफ दिखने को मिल रहा है।श्री गोरेलाल साहू का रोड शो में लम्बी गाड़ियों का एक कतार में प्रचार प्रसार अन्य प्रत्याशियों के लिए बैचैनी व हलचल पैदा कर दिये हैं, निश्चित ही ऐसी भीड़ एवं प्रचार प्रसार अभी तक किसी भी प्रत्याशी के द्वारा जुटा नही पाया गया है ,लोगो की भीड को देखकर सभी अंदाजा लगाना चालू कर दिया है कि कंही सभी पर गोरेलाल साहू भारी न पड़ जाय ?बांकी यह फैसला तो सिर्फ और सिर्फ कसडोल विधानसभा के जनता जनार्दन ही सुनिश्चित करेंगे, फिलहाल गोरेलाल साहू के समर्थक उनकी जीत को शत प्रतिशत मानकर चल रहे हैं, उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा हैं यह बात मीडिया को लगातार जानकारी देते आ रहे है।