।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ 14 नवंबर 2023 । कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने निर्वाचन कार्मिकों के लिए 14 से 16 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजे तक डाकमत पत्र से मतदान करने के लिए तीन मतदान सुविधा केन्द्र संचालन का आदेश जारी किया है। इन केन्द्रों में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी डाकमत पत्र से मतदान कर सकते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर सारंगढ़ और खेलभांठा मैदान के सुविधा केन्द्र में डाकमत पत्र से मतदान करने के लिए 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और 16 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान दल की सुविधा प्रदान की गई है। कृषि उपज मंडी प्रांगण सारंगढ़ के सुविधा केन्द्र में सिर्फ 16 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डाकमत पत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मत पत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र में मतदान कराए जाने का प्रावधान किया है।