Home बड़ी खबर विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे।। बीजेपी,कांग्रेस के बागियों के कारण बिगड़ रहा समीकरण।। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन को मिल रहा अपार जन समर्थन।

विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे।। बीजेपी,कांग्रेस के बागियों के कारण बिगड़ रहा समीकरण।। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन को मिल रहा अपार जन समर्थन।

0
विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे।। बीजेपी,कांग्रेस के बागियों के कारण बिगड़ रहा समीकरण।। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन को मिल रहा अपार जन समर्थन।

बिलाईगढ 10 नवंबर 2023 ।जैसे जैसे चुनाव मतदान की तिथि करीब आते जा रही है वैसे वैसे विधान सभा चुनाव बिलाईगढ़ की राजनीति दिलचस्प होते जा रही और सभी दलों के नेता अपनी ओर वोट बैंक बनाने प्रचार प्रसार अभियान तेज कर दिया है प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं।आपको बता दें की विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में बसपा से श्याम टंडन,कांग्रेस से कविता प्राण लहरे , बीजेपी से डॉ दिनेश जांगड़े और जोगी कांग्रेस से ब्रह्मानंद मार्कण्डेय चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।इस बार बीजेपी कांग्रेस के बागियों के कारण विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।हमारे पोर्टल के एडिटर इन इन चीफ ने विधान सभा में सर्वे और पड़ताल की तो बसपा के श्याम टंडन को हर 10 में से 5 लोगों ने इन्हें वोट देने की बात कही लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। क्षेत्र की जनता का कहना है की हमने कई दशक तक भाजपा,कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर जीत हासिल कराई तो इस बार बसपा के श्याम टंडन को वोट देकर जीत दर्ज कराएंगे।मतदाताओं का कहना है कि श्याम टंडन के सरल,सहज,मिलनसार स्वभाव और तीसरे बार चुनावी मैदान में होने के कारण इन्हें अपार सहानुभूति वोट देने की बात कही जा रही है इसी प्रमुख कारण से उन्हें क्षेत्र की जनता वोट देकर जीत दर्ज कराने का संकल्प ले रहें हैं। बसपा के श्याम टंडन को जनता से वोट हासिल होने का प्रमुख कारण बिलाईगढ़ में 2013 से आज तक हर वर्ग के सुख दुख में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेना और उसे अपने स्तर पर निराकरण करना।पिछले समय के चुनाव में भले ही जीत दर्ज नहीं हुई इसके बावजूद वे हमेशा से जनता के बीच पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके इस व्यवहार से क्षेत्र के जन मानस हर हाल में श्याम टंडन को वोट देकर जिताना चाहते हैं। क्षेत्र में अभी भाजपा,कांग्रेस के अलावा बसपा के श्याम टंडन का प्रचार प्रसार जोरों से जारी है।श्याम टंडन बेहद ही मिलनसार और लोकप्रिय होने के कारण हर गांव के लोग उनसे मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना देकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है।पूरे विधान सभा क्षेत्र के मतदाता इस बार श्याम टंडन को वोट देने का मन बना चुके हैं इन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है।
बिलाईगढ़ में इस बार के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी क्यों नाराज हैं पार्टी से आइए जानते हैं इसका प्रमुख कारण – भाजपा ने जो वर्तमान में विधान सभा बिलाईगढ़ में डॉ दिनेश जांगड़े को प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बिना पूछपरख के प्रत्याशी बनाई है जिससे पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी व्याप्त है। कईयों ने बीजेपी के एक पदाधिकारी पर पैसा के बल पर टिकट देने का आरोप लगाया है और इस मुख्य कारण से जमीनी कार्यकर्ता अलग थलग पड़ गए हैं। बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ताओं का कहना है की पार्टी ने पिछले 4 दशक के चुनावों में जमीनी कार्यकर्ताओं को पूछ कर सलाह लेकर टिकट प्रदान करती थीं लेकिन इस बार बिना पूछे पैसे के दम पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है इस घोषणा के बाद भी से ही विरोध शुरू हो गया है । वहीं कांग्रेस की महिला उम्मीदवार कविता प्राण लहरे के बारे में पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा की हमने कांग्रेस पार्टी के हाईकमान को पहले ही किसी परिपक्व व साफ सुथरी छवि को प्रत्याशी बनाने की मांग की थी लेकिन हमारी एक भी नहीं सुनीं गई जिससे हम नाराज हैं।क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पति के आचरण और बुरा व्यवहार के चलते उनको वोट करना नहीं चाहती।क्षेत्र के लोगों का कहना है की उनके पति शराब पीकर लोगों से गाली गलौज, उल जलूल की बातें भी करते हैं कईयों से गाली गलौज व मारपीट किया गया जिसका प्रकरण 2 थानों में दर्ज है कहा।इसके अलावा उन पर कई अन्य गंभीर मामले है जिससे क्षेत्रवासी बखूबी जानते हैं और ऐसे प्रत्याशी से दूरियां बना रहें हैं।

कर्मचारी संगठनों में नाराजगी – विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी सदस्यों ने बीजेपी कांग्रेस पर नाराजगी जताते हुए वोट देने से साफ मना कर दिया।कर्मचारी सदस्यों ने बीजेपी कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा की इन दोनों पार्टियों ने हम कर्मचारियों को ठगा है अब तक हमारे प्रमुख मांगो का आज पर्यंत निराकरण नहीं किया है और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हमारा भत्ता रोक कर लाखो रुपए का नुकसान पहुंचाया है,हमारी प्रमुख मांगो में वेतन विसंगति दूर नहीं की गई है जबकि हम सब 20 से 25 सालों तक आंदोलनरत हैं।हम इन दोनों पार्टियों को वोट नहीं करेंगे किसी तीसरी पार्टी को वोट करेंगे कहा।कुल मिलाकर क्षेत्र के लोगों के साथ साथ कर्मचारी भी दोनों प्रमुख पार्टियों से नाराज लग रहे हैं ऐसे में इसका फायदा बसपा के श्याम टंडन को होते दिख रहा है। कुछ भी कहें लेकिन तीनों पार्टियां में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है। तीनों पार्टियां अपने अपने तरफ वोट हासिल करने दिन रात प्रचार प्रसार में जुटें हुए हैं।