रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,10 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा बलौदाबाजार भाटापारा प्रेक्षक डॉ अनीश शेखर,कसडोल प्रेक्षक डाॅ राजेंद्र भारूड ने ईवीएम के कमीशनिंग कार्यो का औचक निरीक्षण किया। मंडी परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम में ईवीएम कमीशनिंग कार्य के पश्चात प्रेक्षक की मौजूदगी में ईवीएम का सीलिंग कार्य किया गया। प्रेक्षक ने सभी प्रक्रियाओं को सावधानी और सही तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश सभी निर्वाचन अधिकारियों को दिये। उल्लेखनीय है कि 6 एवं 7 नवम्बर को बीयू, सीयू एवं वीवीपेट को कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में अंतिम रूप से मतदान केन्द्रों के लिए तैयार किया गया। बलौदा बाजार जिले के तीनों सहित बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंगऑफिसर एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की मौजूदगी में कमीशनिंग की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,रिटर्निंग आफिसर रोमा श्रीवास्तव, lभूपेंद्र अग्रवाल,नरेंद्र बंजारा, उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कमीशनिंग की प्रक्रिया 6 एवं 7 नवम्बर को सभी मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया, सीयू में पिंक पेपर सील लगाई, पिंक पेपर सील पर अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि तथा ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को साथ जोड़ा गया। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी मौजूद रहे। सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी ईवीएम, बीयू, सीयू और वीवीपेट को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर सीलिंग करने की कार्यवाही की गई।
*रिजर्व मशीनों के लिए सेप्लीमेंटी रेंडमाइजेशन*
कमीशनिंग की प्रक्रिया के दौरान कुछ मशीनों में तकनीकी खामियां मिलती है। जिसकी की पूर्ति के लिए आज मशीनों का सेप्लीमेंट रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी कक्ष में की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,उपनिर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सभी रिटर्निग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।