।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 09 11 2023 । कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 08 नवंबर को हुए प्रथम रेण्डमाईजेशन (पूरक) के वोटिंग मशीनों की सीरीज को विधिवत रिजर्व में सारंगढ़ विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक तापस राय और राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के समक्ष रिटर्निग अधिकारी मोनिका वर्मा ने स्ट्रांग रूम में रखवाया और ताला बंद करवाकर सील करवाया।सामान्य प्रेक्षक तापस राय ने स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ जवान को कहा अब सुरक्षा का जिम्मा आपका। जवान ने पूरे विश्वास से कहा, सभी सुरक्षित रहेगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी ने भी रिजर्व मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम में रखवाया और ताला बंद करवाकर सील करवाया। इस अवसर पर एनआईसी के तकनीकी सहायक और भारत निर्वाचन आयोग से अधिकृत इंजीनियर उपस्थित थे।