Home बड़ी खबर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सीमा में पूर्व लिखित अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित।गठित दल से संपर्क कर कोई भी नागरिक कर सकता है शिकायत।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सीमा में पूर्व लिखित अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित।गठित दल से संपर्क कर कोई भी नागरिक कर सकता है शिकायत।

0
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सीमा में पूर्व लिखित अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित।गठित दल से संपर्क कर कोई भी नागरिक कर सकता है शिकायत।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 08 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने रोगियों, वृ़द्धाओं, दिव्यांगजनों, विद्यार्थियों की पढ़ाई आदि की बाधा एवं लोक परिशांति को ध्यान में रखते हुए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की सीमा के अंतर्गत पूर्व लिखित अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। इस आशय का आदेश 07 नवंबर 2023 को जारी किया गया है। माननीय उच्चतम न्यायालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं मल्टीटोन हॉर्न-प्रेशर हॉर्न के साथ-साथ डीजे के विरूद्ध जप्तीकरण की कार्यवाही किए जाने तथा सम्यक जांच के लिए अधिकारियों की दल गठित की गई है। गठित दल अपने-अपने थाना क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करेंगे। कोई भी नागरिक इन दलों से संपर्क कर शिकायत कर सकता है।

गठित दल में अधिकारी-कर्मचारी और उनके मोबाइल नंबर।

सारंगढ़ क्षेत्र के लिए इस दल में श्रीमती मोनिका वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सारंगढ़, मो. नं. 9329341984, सुश्री नेत्रप्रभा सिदार , तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सारंगढ़ मो. नं.-8602547239, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, सारंगढ़, श्रीमती देवमती सिदार राजस्व निरीक्षक, सारंगढ़ 9406220150, उमेश कुमार पटेल, पटवारी सारंगढ़ 9522442999 शामिल है।
बरमकेला क्षेत्र के लिए इस दल में आयुष तिवारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बरमकेला मो. नं.-9617296226, थाना प्रभारी, बरमकेला एवं डोंगरीपाली, श्रीमती देवमती सिदार राजस्व निरीक्षक, सारंगढ़ 7389523742, लालसाय सिदार, पटवारी बरमकेला 9131122994 शामिल है। सरिया क्षेत्र के लिए दल -इस दल में शनि पैंकरा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बरमकेला मो. नं. – 9827464329, थाना प्रभारी, सरिया, प्रहलाद सिदार, राजस्व निरीक्षक, सरिया 9424192620, संजीव त्रिपाठी, पटवारी सरिया 9589864242 शामिल है।
कोसीर क्षेत्र के लिए दल-इस दल में श्रीमती रूपाली मेश्राम नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी कोसीर मो. नं.- 6260520007, थाना प्रभारी कोसीर, दिपक कुमार पटेल राजस्व निरीक्षक 8085644448, शिवकुमार देवांगन, पटवारी कोसीर 9479059080 शामिल है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए इस दल में श्रीमती स्निग्धा तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बिलाईगढ़- 7987283205 कमलेश सिदार तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलाईगढ़ मो. 6264902812, थाना प्रभारी बिलाईगढ़, सत्यनारायण ध्रुव, राजस्व निरीक्षक 9009134268, प्रमोद कुमार टाण्डे, पटवारी बिलाईगढ़ 9977439346 शामिल है। भटगांव क्षेत्र के लिए इस दल में अरपन कुर्रे नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी भटगांव मो. नं-9754213789, थाना प्रभारी भटगांव एवं सलिहा, जीवन साहू राजस्व निरीक्षक गोविन्दवन 9425523977, गणेश राम साहू, पटवारी भटगांव 8889721399 शामिल है। सरसींवा क्षेत्र के लिए इस दल में बंदेराम भगत, नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाािधकारी सरसीवां मो. नं-9406476109, थाना प्रभारी सरसीवां, राजेन्द्र कुमार कुर्रे राजस्व निरीक्षक सरसींवा 9691233932, संतोष कुमार पाण्डेय, पटवारी सरसीवां 9425228926 शामिल है।