।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 06 नवंबर 2023/सारंगढ़ विधानसभा-17 के जनरल आब्जर्वर श्री तापस राय ने मंडी परिसर स्थित कमिशनिंग हाल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। आब्जर्वर श्री राय ने रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा के साथ स्ट्रांग रूम से कमिशनिंग हाल में ले जा रहे ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन का भौतिक सत्यापन किया। आब्जर्वर श्री राय ने कमिशनिंग हाल में दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। श्री राय ने स्ट्रांग रूम में दल के द्वारा मशीनों के भीतर नंबरिंग किए जा रहे का अवलोकन किया। श्री राय ने रिटर्निंग अधिकारी को कहा कि कोई भी समस्या आता है तो, उससे अवगत कराएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज उपस्थित थे।