Home बड़ी खबर थाना के पास बेरिकेटिंग कर सख्त चेकिंग करें : पुलिस ऑब्जर्वर राजेंद्र कुमार मीणा ।।

थाना के पास बेरिकेटिंग कर सख्त चेकिंग करें : पुलिस ऑब्जर्वर राजेंद्र कुमार मीणा ।।

0
थाना के पास बेरिकेटिंग कर सख्त चेकिंग करें : पुलिस ऑब्जर्वर  राजेंद्र कुमार मीणा ।।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 नवंबर 2023/पुलिस ऑब्जर्वर श्री राजेंद्र कुमार मीणा ने एसडीओपी कार्यालय बिलाईगढ़ में थाना सलिहा, भटगांव और बिलाईगढ़ के प्रभारी पुलिस अधिकारियों का बैठक लिया। बैठक में श्री मीणा ने पुलिस अधिकारियों को थाना के पास बेरिकेटिंग कर सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए। अवैध परिवहन के प्रकरण में जप्ति की कार्यवाही करना है। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।