Home बड़ी खबर कांग्रेस से नाराज और दामन छोड़ चूंकें वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता से बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की।

कांग्रेस से नाराज और दामन छोड़ चूंकें वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता से बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की।

0
कांग्रेस से नाराज और दामन छोड़ चूंकें वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता से बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़/ सरसीवां 04 नवंबर 2023 । अभी हाल ही में बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने पार्टी से त्याग पत्र देकर कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं। आज 04 नवंबर को शाम 3 बजे हमारे पोर्टल के एडिटर इन चीफ से फ़ोन कर बताया की बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन को समर्थन देते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के मतदाताओं को अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की है।आपको बता दें की 2 दिन पहले ही श्री पांडेय ने कांग्रेस पार्टी से अपना त्याग पत्र दिया और उसी दिन इशारों इशारों में बसपा को समर्थन देने की बात कही थी।श्री पांडेय द्वारा त्याग पत्र सौपने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। उन्होंने आगे कहा की मैंने अब बसपा के श्याम टंडन को जीत दर्ज कराने आज से मेरे सैकड़ों हजारों समर्थकों के साथ अपना चुनाव प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया हूं।साथ ही उन्होंने सरसीवां सहित वनांचल क्षेत्र से बसपा को लीड कराने का संकल्प लिया।इधर बसपा इनके निर्णय से हर्ष व्यक्त करते हुए उनके समर्थन का स्वागत किया है।