केन्द्र के समान छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी मिले 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता- अटेरिया

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 02 नवंबर 2023 । केंद्र सरकार के बराबर मंहगाई भत्ता मिले यह राज्य के कर्मचारियों की हमेशा मांग रही है। विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में चल रही अचार संहिता को देखते हुए चुनाव आयोग से अनुमति लेकर छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों को भी दीपावली के पूर्व केंद्र के बराबर देय तिथि से 4% DA मिले इसकी मांग प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने छत्तीसगढ़ शासन से की है।प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा भी अपने कर्मचारियों को केंद्र के बराबर DA देने के आदेश निर्वाचन आयोग की अनुमति से जारी हो चुके हैं

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर देय तिथि से DA न मिलने की वजह से लाखों का नुकसान विगत कुछ वर्षों से उठाना पड़ रहा है,जिससे प्रदेश के समस्त कर्मचारी आक्रोशित हैं, राज्य के कर्मचारी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि समस्त विभाग के कर्मचारियों को DA जैसी नियमित भत्ते के लिए भी आंदोलन करना पड़ा, तब जाकर उनके लिए DA की घोषणा हुई परन्तु देय तिथि से न देने की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है।प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने कहा कि कर्मचारी ही किसी भी शासन की रीढ़ की हड्डी होते हैं,ऐसे में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान व उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होना जरूरी है। अतः छ्.ग. शासन से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए भी केंद्र के बराबर देय तिथि से 4% डी ए सहित सातवें वेतन मान के लंबित एरियर की अंतिम किस्त का भुगतान करने हेतु शीघ्र आदेश जारी किया जाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें