।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 अक्टूबर 2023/ देश एवं प्रदेश के साथ ही जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी – कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।