Home देश विदेश कांग्रेस से बगावत कर जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने भरी हुंकार। भारी जन समर्थक के साथ गोरेलाल साहू ने किया नामांकन। स्थानीय नेता होने का मिलेगा फायदा।

कांग्रेस से बगावत कर जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने भरी हुंकार। भारी जन समर्थक के साथ गोरेलाल साहू ने किया नामांकन। स्थानीय नेता होने का मिलेगा फायदा।

0
कांग्रेस से बगावत कर जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने भरी हुंकार।  भारी जन समर्थक के साथ गोरेलाल साहू ने किया नामांकन। स्थानीय नेता होने का मिलेगा फायदा।

बलौदाबाजार- कांग्रेस पार्टी से टिकट नही मिलने के बाद अपने हजारों समर्थको के साथ कांग्रेस से बागी होकर गोरेलाल साहू ने कसडोल विधानसभा से गर्मजोशी से नामांकन दाखिल किया है। बता दे की सालों से कंधों से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने के बाद नजर अंदाज होने से नाराज गोरेलाल साहू ने आज जिला कार्यालय पहुँचे और अपना नामांकन दाखिल किया, जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा उतारे प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में पैराशूट प्रत्याशी कहा जा रहा है , वही भाजपा ने भरोसा धनीराम धीवर पर जताया लेकिन दोनो ही राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों से क्षेत्र में असंतोष देखा जा रहा है ,वही स्थानीय और जिला पंचायत सभापति के गोरेलाल साहू का निर्दलीय उम्मीदवारी करने के बाद से ही क्षेत्र में एक जुटता भी देखते नही बन रहा, गोरेलाल साहू ने मीडिया से चर्चा करते कहा कांग्रेस पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी पर भरोसा जताते स्थानीय लोगो को ठगने का काम किया वही भाजपा ने भी ऐसे प्रत्याशी पर भरोसा जताया जो कभी स्थानियो तक पहुंचा ही नही, कसडोल विधानसभा क्षेत्र न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में जनसँख्या के माफ दंड से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र हैं और नामांकन के अंतिम दिन लोगो का जनसैलाब निर्दलीय उम्मीदवार गोरेलाल साहू के समर्थन में जनमत देखा गया।